04 अगस्त 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– नवागत जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम हुए पत्रकारों से हुए मुखातिब
– जनपद मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस में पत्रकारों से हुए मुखातिब
– बोले उभ्भा के अलावा भी जनपद में सरकारी भूमि पर काबिज दबंगों को अभियान चलाकर किया जाएगा बेदखल
– उभ्भा नरसंहार पर बोले वहाँ जाकर लोगों को भयमुक्त रहने के लिए किया जाएगा आश्वस्त
– बोले मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार उभ्भा गाँव में जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, वो भयमुक्त होकर नियमित स्कूल जाएँ