04 अगस्त 2019
मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)
बीजपुर । आज शाम रेनुकूट-बीजपुर बस मार्ग पर अंजानी स्कूल के पास रेनुकूट की ओर से आ रही बस ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से महिला सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार विद्या सागर सोनी निवासी घघरी-दुद्धी अपनी पत्नी सुगन्धी देवी और लड़के प्रमोद कुमार के साथ बाइक से दोपहा अपनी बहन की मौत के बाद अफसोस मनाने जा रहे थे कि अचानक अंजानी गांव के पास तेज गति से आ रही बस ने उनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाइक के पीछे बैठे सुगन्धी देवी व प्रमोद को गम्भीर चोट आई। ग्रामीणों की मदद से तीनों को रिहंद के धन्वन्तरि चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ डाक्टरो ने सुगन्धी देवी की नाजुक हालत देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।