4 अगस्त 2019
अबुलकैश ब्यूरो
चन्दौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा के समीप सिद्धार्थ पुत्र गिरधारी लाल निवासी A9/120 कासस्त टोला प्रहल्लाद घाट काशी वाराणसी (35) वर्ष का किसी पशु से टक्कर हो जाने से गंम्भीर रूप घायल हो गये। सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर किया गया।