05 अगस्त 2019
राजकुमार गुप्ता ( संवाददाता)
घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में रविवार की देर शाम गरज चमक के साथ तेज बरसात हुई। दीपक (28) तथा उसके पड़ोस के गीता (27) को रात 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया। बताया गया कि क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही थी। दीपक अपने काम से बाहर गया था। बरसात के समय घर लौट आया।
घर से कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी दीपक तथा कुछ दूरी पर उसकी पड़ोसी गीता आकाशीय बिजली गिरने व उसके तेज चमक से प्रभावित हो गए। सीएचसी में उपचार हुआ।