05 अगस्त 2019
मनोज वर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट । अनुच्छेद 370 एवं आर्टिकल 35ए के हटाए जाने पर रेणुकूटवासियों में जश्न का माहौल रहा। यहां भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों ने नगर मिष्ठान वितरित कर एवं आतिशबाजी करके अपनी खुशी जाहिर की। पूरा नगर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से गूंजता रहा। इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक भाजपा आईटी विभाग राज वर्मा ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है सही मायनों में देशवासियों को वास्तविक आजादी आज मिली है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। आज देश को 70 सालों के इस कोढ से आजादी मिली है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को कोटि-कोटि आभार। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा एवं क्षेत्रीय महामंत्री शारदा खरवार ने कहा कि इस निर्णय से जम्मू कश्मीर को आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने में सहयोग तेजी आएगी। इस मौके पर सुनील दुबे, प्रभाकर गिरी, अरुण सिंह, प्रेम शंकर रावत, सूरज सिंह, जय प्रकाश शुक्ला, वेद गुप्ता, अभय सिंह, हेमंत सिंह, रामरतन अग्रवाल, अरुण मिश्रा, रजनीश चौबे, पवन सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आशीष, हेमंत पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद रहे।