सोमवार 5 अगस्त 2019
रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी । “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के लक्ष्य को लेकर काम कर रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 तथा 35a हटाने का काम किया है इस खुशी के मौके पर भारतीय जनता पार्टी दुद्धी मण्डल के कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील प्रांगण से लेकर बस स्टैंड तक कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय,मोदी अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनाई ।
इस दौरान मनोज सिंह बबलू(मंडल अध्यक्ष दुद्धी),राजन चौधरी(सेवानिवृत्त जिला जज),राजकुमार अग्रहरी(नगर पंचायत अध्यक्ष),मनोज मिश्रा,सूरजदेव सेठ(वरिष्ठ भाजपा नेता),दीपक साह,दिलीप पांडे(मंडल उपाध्यक्ष),मोनू सिंह(सेक्टर अध्यक्ष),मनीष जायसवाल(मंडल संयोजक I.T),भोलू जायसवाल(सह संयोजक I.T),राफे खान(अल्पसंख्यक मण्डल अध्यक्ष),चिंटू सोनी(भाजयुमो),पंकज गोस्वामी,धनंजय रावत(मंडल मंत्री),सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।