05 अगस्त 2019
शशि चौबे / संजय कसरी (संवाददाता)
डाला। नागपंचमी के शुभ अवसर पर कोटा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक और चूल्हा उठाना का आयोजन किया गया। जिसमे की कबड्डी में फफराकूंड की टीम विजेता, कोटा की टीम उपविजेता रही।
ऊंची कूद में रमाकांत प्रथम रहे, लंबी कूद में भी रमाकांत प्रथम रहे और गोला फेंक में कोटा के जुगनू तिवारी जी प्रथम रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन ओबरा पी जी कॉलेज के पुस्तकालय मंत्री दीपू शर्मा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखसागर उपाध्याय जी रहे।