05 अगस्त 2019
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल। सोमवार की शाम स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी एक युवक की विषैले जंतु के काटने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। नागपंचमी का त्यौहार गम में बदल गया। राम लछन (28) निवासी तेंदुआ को रात पौने आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि खेत में घास काटने के लिए घर में रखा हुआ हसुआ उठाया। उसी समय किसी विषैले जंतु ने काट लिया जिससे उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। परिजन नजदीक के अमिलौधा गांव में झाड़-फूंक के लिए उसे ले गए ,जहां आराम न मिलने पर घोरावल सरकारी अस्पताल लाया जाने लगा। इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।