7 अगस्त 2019
रिविन शुक्ला (संवाददाता)
बिलसंडा पीलीभीत। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव घुँघचईया ऋषि कान्त पुत्र मेवाराम की गौशाला में आग लगने से तीन मवेशियों की मौत हो गई है।
वही गौ पालक ऋषि कान्त ने बताया है कि रोज की भांति अपनी दो गाय और एक बछिया को चारा पानी करके और मच्छरों की रोक थाम के लिए गौशाला में धुँवा किया करता था।
और अपने पास के ही निवास स्थान पर सो गया।
गौशाला में आग कब और कैसे लगी किसी को इसका एहसास नहीं हुआ।
जब सुबह पशुपालक ने देखा तो दोनों गाय व एक बछिया मृत अवस्था में लेटी हुई हैं।
अपनी गायों की दशा देखकर पशुपालक के होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि एक गाय एक समय में 10 लीटर दूध दिया करती थी।
पीड़ित द्वारा हल्का लेखपाल अतुल कुमार गंगवार को घटना की सूचना दे दी गई थी।
मौके पर तमाम ग्रामीण लोगों की भीड़ लगी हुई थी।