7 अगस्त 2019
रिविन शुक्ला (संवाददाता)
बिलसंडा पीलीभीत । जनपद की तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक क्षेत्र के कार्यालय पर जनपद मिरर समाचार पत्र, बेब न्यूज पोर्टल जनपद न्यूज लाइव के संवाददाताओं की एक बैठक आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता पीलीभीत ब्यूरो चीफ़ दीनदयाल शास्त्री द्वारा की गई।जबकि बैठक का संचालन रिविन शुक्ला द्वारा किया गया।
वही शाहजहांपुर जनपद से पधारे राहुल शुक्ला ब्यूरो चीफ द्वारा सभी संवाददाताओं के लिए खबर कवरेज करने की अच्छी जानकारी प्रदान की गई है।
वही बैठक में जनपद पीलीभीत के कुछ संवाददाता किसी कारण से नहीं सम्मिलित हो पाए हैं।
जबकि जनपद मिरर शाहजहांपुर के ब्यूरो चीफ राहुल शुक्ला के साथ ही उमेश कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी बैठक में शामिल हुए हैं।
वही बैठक में सभी संवाददाताओं को मुख्यालय सोनभद्र से उप सम्पादक, सन्तोष जायसवाल व संजय केसरी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी संवाददाताओं को जानकारी के साथ ही अच्छी तरह से दिशा निर्देश दिया गया है।
और जनपद मिरर को RNI मिलने की सभी को बधाई दी गई।
सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। बैठक में दीनदयाल शास्त्री ब्यूरो चीफ, राहुल शुक्ला ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर, उमेश कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी, रिविन शुक्ला संवाददाता,बिलसंडा,सोभित अवस्थी, अमित कुमार मिश्रा, संवाददाता बीसलपुर, मनदीप सिंह कलेर, संवाददाता दियोरिया कलां, मौजूद रहे।