07 अगस्त 2019
शैफाली रस्तोगी (संवाददाता)
बरेली। बरेली भाजपा कार्यालय पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती स्वराज को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि सुषमा स्वराज जी के व्यक्तित्व व उनकी कार्यशैली से बहुत कुछ सीखा जा सकता है , वह आम जनता से हमेशा जुड़ी रही ,लोगो की मदद करना थी , जनता से कैसे जुड़ा जाए यह उनसे सीखा जा सकता है , बड़ी नेता होते हुए भी कार्यकर्ताओं से हमेशा जुड़ी रही ,संघर्ष करके उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया, उनका सम्मान विपक्ष के लोग भी करते है ।
कार्यालय पर श्रृद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ,संतोष गंगवार ,डॉ के एम अरोड़ा ,रविंद्र राठौर,उमेश कठेरिया, गुलशन आनंद, दुर्विजय शाक्य, राजबहादुर सक्सेना,रवि रस्तोगी, अजय प्रताप सिंह, मनोज यादव उपस्थिति रहे।