7 अगस्त 2019
अबुलकैश ब्यूरो
चंदौली । डीडीयूु नगर अलीनगर थाना क्षेत्र के डेरवा कला गांव में दबंगों द्वारा बिजली का तार काटकर आपूर्ति बाधित किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द केबल जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।