08 अगस्त 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज रॉबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी ने एक शातिर वाहन चोर को धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर दो बाइक बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार आज चंडी तिराहे के पास एक बाइक सवार कुलवंत मौर्या नि0 करमा धौरहरा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास बाइक का कोई पेपर नहीं मौजूद था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बाइक होना कुबूल लिया और उसकी निशानदेही एक और बाइक बरामद की गई। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रा0गंज पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।