08 अगस्त 2019
एस प्रसाद (संवाददाता)
-न्याय पंचायत म्योरपुर के समस्त परिषदीय विद्यालयों में हुआ वृक्षारोपण
म्योरपुर। विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम रासपहरी स्थित श्री राम डिग्री कालेज मे गुरूवार को कालेज के स्टाफो द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया सभी ने एक एक पौधा लगाकर उसकी नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।
इसके अलावा न्याय पंचायत म्योरपुर के समस्त परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अध्ययनरत बच्चों के साथ फलदार,छायादार,इमारती किस्म के पौधों का रोपण किया।वैचारिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव नारायण गुप्ता ने कहा कि वृक्ष ही मानव जीवन का आधार है इसके बिना जीवन की परिकल्पना ही बेकार साबित होगा।इसलिए सभी को पौधों का पोषण जरूरी है।
सन्त कुमार यादव ने कहा कि मातृभूमि को सुरक्षित रखने हेतु पेड़ पौधो का होना नितान्त आवश्यक है जिस पर मनुष्य का जीवन निर्भर रहता है पेड़ हमारे पर्यावरण को निर्मल बनाते है।इस मौके पर अनीस खान, विनोद प्रजापति, सुदामा, पूनम, प्रिया, रिंकी मौजूद रहे ।