30 जुलाई 2019
राजा (संवाददाता)
-मंडलीय टीम की कार्यवाही से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप
अमवार। बघाडु वन रेंज के ठेमा नदी से रात्रि में अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को मंडल स्तरीय वन विभाग की टीम ने पकड़ कर दुध्दी वन रेन्ज मे खड़ा करा दिया गया।
बघाडु रेंजर रूप सिंह ने बताया कि मंडलीय उड़नदस्ता की टीम ने डूमरडीहा से ट्रैक्टर को बालू लोड अवैध खनन में पकड़कर सीज कर दिया गया है वह मौके से वाहन मालिक व चालक को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें बघाडु वन रेन्ज लाया गया।
उड़नदस्ता टीम में टीम प्रभारी मनमोहन सिंह एसडीओ म्योरपुर कुंजीमोहन वर्मा व बघाडु रेंजर रूप सिंह थे।