30 जूलाई 2019
ओम प्रकाश मिश्रा (ब्यूरो)
मिर्जापुर । बालिका जागरुकता अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों/कालेजो में छात्राओं को सम्बोधित करते हुये महिला हेल्पलाईन-1090 घरेलू हिंसा से बचाव हेतु हेल्पलाईन नम्बर-181 उ0प्र0पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 के बारे में जानकारी दी एवं पावर एन्जेल, शक्तिपरी व उ0प्र0 पुलिस की वेबसाईट पर उपलब्ध विकल्प पोर्टल, सिटीजन सर्विसेज आदि के बारे में भी बताया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को अपने साथ होने वाले अपराध/छेड़खानी/अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने व महिलाओं के प्रति घर के अन्दर होने वाले अपराधों अथवा छेड़खानी के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से शिकायत करने अथवा 181 नम्बर डायल करने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
उक्त अभियान के क्रम में थाना लालगंज क्षेत्र के श्री महावीर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज संत नगर मीरजापुर और ज्ञानपीठ इण्टरमीडिएट कॉलेज संत नगर मीरजापुर में उ0नि0 संजय यादव चौकी प्रभारी संत नगर थाना लालगंज मय टीम द्वारा , थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र के राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज विन्ध्यांचल में महिला निरीक्षक सीमा सिंह मय टीम द्वारा तथा थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र के अन्तर्गत 1-सेठ द्वारका प्रसाद बजाज इण्टर कॉलेज विन्ध्यांचल रोड़ मीरजापुर,2-एस0 एन0 पब्लिक स्कूल लोहदी मीरजापुर में थानाध्यक्ष महिला थाना गीता राय मय टीम द्वारा बालिकाओं को जागरुक करने के साथ-साथ ही जारुकता संबंधी पंम्पलेट व पोस्टर भी प्रदान किये गये। ये अभियान लगातार जारी रहेगा जागरुकता कार्यक्रम में काफी संख्या मे छात्रायें व अध्यापकगण उपस्थित रहे।