मंगलवार 30 जुलाई 2019
रमेश यादव (संवाददता)
दुद्धी। ब्लाक क्षेत्र के वीडर गांव स्थित पी एस कलकल्लीबहरा प्रथम इंग्लिश मीडियम माडल विद्यालय में मंगलवार को मुख्य अतिथि शुभा प्रेम व एबीएसए आलोक यादव के द्वारा ड्रेस वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी एबीआरसी शैलेश मोहन सहित अन्य लोगों के साथ आज विद्यालय परिसर में लगे हैंडवाश टैंक,बैडमिंटन कोड,विद्यालय में लगे नए फर्नीचर बच्चों का उदघाटन शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा सम्बंधित विभिन्न जानकारियां दिया गया। वहीं 120 बच्चों को ड्रेस वितरित करते हुए बनवासी सेवा आश्रम के मंत्री बहन शुभा प्रेम व चेयरमैन ने विद्यालय में किये गए कार्यों को सराहा ।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रधानाध्यापक राधेश्याम, वर्षा रानी जायसवाल ,अंजू देवी, बालकृष्ण जायसवाल, सुबोध जायसवल,सरिता कुमारी, सरिता, परवेज अहमद,लक्ष्मी पूरी सिंह,दयाशंकर,लालता प्रसाद,एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।