31 जुलाई 2019
अरविंद कुमार (संवाददाता)
मारकुंडी । मारकुंडी घाटी में दुर्घटनाओ का सिलसिला जारी जुलाई माह के अन्तिम दिन एसिड भरी टैंकर पलटने से ड्राइवर खलासी को हल्की फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गये वहीं बड़ी दुर्घटना से आम लोग राहत की सांस ली।
चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय एसिड भरी टैकर बुधवार दिन 11 बजे के लगभग दूसरे घाटी में अनियंत्रित हो कर पलट गयी । जिसमें सवार ड्राइवर और खलासी को हल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गये । वहीं सड़क के किनारे बह रहे तेजाब से आम राहगीर के साथ आ जा रही अन्य वाहन भी सुरक्षित रहे बड़े दुर्घटना से आम लोग राहत की सांस ली।
प्राप्त समाचार के अनुसार पंजाब से तेजाब लोड कर बैढन जा रही थी कि इसी बीच घाटी उतरते समय दूसरे मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गयी । जिसमें ड्राइवर संजय कुमार 30 वर्ष खलासी प्रदीप 28 वर्ष निवासी जसवन्त नगर इटावा बताया गया । एसिड भरी टैंकर घाटी सड़क के एक किनारे पलटने से आवागमन बहाल था वहीं बह रहे तेजाब को मिट्टी डाल कर नियंत्रण कर बड़ा हादसा से बचा जा सका ।