31 जुलाई 2019
राजीव दुबे (संवाददाता)
मीरजापुर। लालगंज तहसील क्षेत्र में गोरवा गांव में पट्टे की जमीन पर कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जा किये जाने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि हमारी पट्टे की जमीन पर गांव के कुछ लोग कब्जा करने की फिराक में है। ग्रामीणों ने गांव के चार लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने की फिराक में है। वहीं रोकने पर जान से मारने की धमकी देते है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर कार्यवाही की मांग किया है।