31 जुलाई 2019
अरविंद कुमार (संवाददाता)
मारकुंडी । चोपन थाना परिक्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोला निवासी राजबीर 8 वर्ष पुत्र दिनेश धैकार 2 बजे के लगभग स्कूल से पढ़ कर आया उसके बाद घर पर अपना बसता रखकर नहाने नहर के लिए चला गया। जब नहाने गया और जब कुछ देर बाद बच्चे के डुबने की जानकारी मिलते ही घर के परिजनों में हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी होते ही चोपन पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर अपने दल बल के साथ चोपन थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। बड़े खोज बीन के बाद शाम लगभग के बजे बच्चे का शव मीला। इसको लेकर घर मे मातम छा गया।