31 जुलाई 2019
राजेश गुप्ता (विशेष संवाददाता)
पीलीभीत। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी थानों में पति पत्नी के घरेलू विवाद को निपटाने के लिए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की व्यवस्था की गई है जिसमें सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक के द्वारा नियुक्त किए गए कुशल कॉउंसलररों के द्वारा उचित परामर्श से पति पत्नी के झगड़ों का समझौता कराकर उनको वापस गृहस्थ आश्रम की तरफ ले जाया जाता है यहां पर कॉउंसलर पति और पत्नियों के बीच में लड़ाई झगड़ा समाप्त करवा कर उन दोनों के बीच में समझौता करवाते हैं।
आज इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के निर्देश पर पुलिस लाइन मे लगाए गए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 3 जोड़ों का मिलन कराया गया उन में आपसी लड़ाई झगड़ा था जिनका कुशल कॉउंसलर के द्वारा वाद विवाद को सुना गया और उनका आपस में समझौता कराया गया तीन जोड़ों का समझौता होने के बाद तीनों जोड़े पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से ‘छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ हो साथी मरते दम तक’ का यह संदेश देते हुए और खुशी मनाते हुए अपने घरों को रवाना हुए।वही सीओ सिटी ऑफिस पीलीभीत से तीन समझौते कराए गए तथा बीसलपुर और पूरनपुर कोई समझौता नहीं हुआ है।
पीलीभीत पुलिस लाइन में कॉउंसलर राजेश गुप्ता कॉउंसलर अरुण दास चंचल कॉउंसलर संजय तोमर कॉउंसलर लक्ष्मीकांत शर्मा तथा महिला कांस्टेबल अंशु शिवानी उपस्थित रहे।