31जुलाई 2019
सुशील कुमार (संवाददाता)
जमालपुर।पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बुधवार की शाम पुलिस ने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान लोगों से आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की गई जिसमें थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित थाने के सभी एसआई व दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष आरक्षी भी थे। चट्टी-चौराहों के दुकानदारों सहित आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न किया। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की चेकिग भी की गई। पैदल गश्त के दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिग भी की गई वहीं अचानक अपने क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर लोग सहम गए थे। जब लोगों को मालूम हुआ कि पुलिस गश्त पर निकली है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति, समान या वारदात की जानकारी होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें, ताकि इसमें शामिल लोगों को समय रहते दबोच जा सके। इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।